4 rupees share increases every day LIC portfolio becomes green - investors are earning 150 percent return in a month

हर रोज़ बढ़ता है ₹4 का शेयर, LIC का पोर्टफोलियो होगया हरा-भरा – एक महीने में 150% रिटर्न कमा रहें निवेशक

ब्रोकरेज फर्म ने नोट किया है की पिछले एक महीना से यह मोबाइल टावर कंपनी का शेयर हर रोज़ बढ़ता जा रहा है, एक महीना में लगभग 4 गुना कर चूका है निवेशकों की इन्वेस्टमेंट।

ये लेख वोट करें

नमस्कार दोस्तों! मात्र 4 रुपये का शेयर मार्केट में धूम मचा रहा है जिसने एक साल से कमसमाये में ही 385% का रिटर्न दिया है। इसका मतलब यह साल पहले की निवेश आज तकरीबन चार गुणा हो चुकी है। इस लेख में जानिए यह शेयर के भविष्य के लिए क्या हैं एक्सपर्ट के विचार।

रोज़ाना ऐसी स्टॉक मार्केट खबर को पढ़ने के लिए ज्वाइन करें हमारा व्हाट्सप्प ग्रुप।

WhatsApp Group 👉ज्वाइन करें

कंपनी का काम ?

यह कंपनी 2004 से मोबाइल टावर को बनाने, लगाने से लेकर मेन्टेन करने तक का काम करती है, साथ ही पावर सेक्टर में भी ऊर्जा मैनेजमेंट का कारोबार करती है। इस इंडस्ट्री में इनकी सबसे तगड़ी कॉम्पिटिटर कंपनी तेजस नेटवर्क्स है। जिसका शेयर प्राइस ₹1439.10 हो गया है। लेकिन हम जिस कंपनी का एनालिसिस बता रहे हैं उसका स्टॉक केवल ₹4 का है। जिसमे LIC तक ने हिस्सेदाली ले रखी है। इस कंपनी और शेयर का नाम जानने के लिए इस लेख का पूरा पढ़ें 👇👇

आज की इस बड़ी स्टॉक मार्केट खबर में हम जिस शेयर की बात कर रहें हैं वो लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस अप्पर सर्किट से पहले यह शेयर की कीमत सिर्फ 1 रुपए की थी, जो की अभी 4 रुपए की हो चुकी है। डिटेल में बताएं तो 7 जुलाई 2023 में यह स्टॉक 85 पैसे पर ट्रेड हो रहा था, और आज 7 जुलाई के दिन इस शेयर को कई बड़े निवेशक भी 4 रुपये में खरीद रहें हैं। शेयर फ़ण्डामेंटली मज़बूत नहीं है लेकिन तब पर भी बड़े सारे निवेशक इस शेयर पर दाबा बोल रहें हैं। क्योंकि यह स्टॉक पिछले एक महीने से लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

4 rupees share increases every day LIC portfolio becomes green - investors are earning 150 percent return in a month
यह जानकारी केवल इंटरनेट ब्लॉग, न्यूज़ व मीडिया में बताएगी गायें अंदाज़न आंकड़ें हैं, यह जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए व रिसर्च और सामान्य जागरूकता के लिए है और इसे फाइनेंशियल सलाह के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से पूछें।

शेयर का नाम ?

जानकारी के लिए बता दें की इसमें एलआईसी के पास इस कंपनी में तकरीबन 3 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। जी हाँ, यह शेयर का नाम जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ( GTL Infrastructure Limited ) है। और 5 June 2024 को यह स्टॉक की वैल्यू 1.5 रुपये की थी जो की अब बढ़ते-बढ़ते ₹4.13 की हो चुकी है, जिसका मतलब 160% मल्टीबैग्गेर रिटर्न निवेशकों ने कमाया वो भी सिर्फ 1 महीना में।

अन्य पढ़ें: L&T Share Price Target 2024 से 2050

जानकारी के लिए बता दें इस शेयर में भारत देश के कई बड़े-बड़े बैंकों की भी हिस्सेदारी है, और-तो-और विदेशी संस्थागत ने भी जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा निवेश कर रखा है।

WhatsApp Group 👉ज्वाइन करें

कृपया ध्यान दें, यह लेख केवल सूचनात्मक है व इसमें बताये डाटा को वर्फी ज़रूर करें। और निवेश के लिए इस जानकारी से प्रेरित न हो। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से पूछें।

Tags: , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join WhatsApp Group ज्वाइन व्हाट्सएप्प ग्रुप