2024 बजट आने से पहले 6 शेयरों बने राकेट - जानिए टारगेट प्राइस

2024 बजट आने से पहले 6 शेयरों बने राकेट – जानिए टारगेट प्राइस

लाइव मिंट की न्यूज़ में मोतीलाल ओसवाल ने सुझाएं 6 स्टॉक के शेयर प्राइस टारगे, जिनको ब्रोकरेज फर्म ने बजट 2024 आने से पहले खरीदने की स्ट्रांग बाई रेटिंग मिली है।

ये लेख वोट करें

स्वागत है दोस्तों आज की बड़ी खबर में! मोतीलाल ओसवाल ने सुझाएं हैं 6 स्टॉक जो बजट 2024 आने से पहले खरीद लें तो हो सकता है निवेशक मालामाल होजायें। हम बताएंगे इन स्टॉक की स्टडी व एक्सपर्ट की राय।

बजट आने से पहले ये स्टॉक खरीदने से मोटा फायदा होगा ऐसी सोच में निवेशक ब्रोकरेज फर्म के बताये स्टॉक में अच्छा ख़ासा निवेश करने को तैयार हैं। क्योंकि ये 6 स्टॉक को मोतीलाल ओसवाल ( Motilal Oswal ) ने बाई रेटिंग दे दी है। जानेंगे एक-एक कर के सभी स्टॉक के बारे में

WhatsApp Group 👉ज्वाइन करें

अन्य पढ़ें: चीन से डील के बाद यह शेयर भागा, लूट रहें हैं निवेशक – सही मौका

2024 बजट आने से पहले 6 शेयरों बने राकेट - जानिए टारगेट प्राइस
2024 बजट आने से पहले 6 शेयरों बने राकेट – जानिए टारगेट प्राइस
  1. गोदरेज प्रॉपर्टीज ( Godrej Properties ): टारगेट प्राइस ₹3,725 बताया जा रहा है जो की अभी की वैल्यू से लगभग 12 प्रतिशत ज़्यादा है। यह टारगेट प्राइस लाइवमिंट की खबर में बताई की गयी जिसमे यह शेयर प्राइस का टारगेट मोतीलाल ओसवाल द्वारा रखा गया है।
  2. पर्सिस्टेंस सिस्टम्स: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने Persistent Systems share price target माना है करीब ₹4,560 का। जिसके लिए रिटेल निवेशक बहुत ज़्यादा उत्तेजित हो चुके हैं क्योंकि ब्रोकरेज ने बजट 2024 आने से पहले इस शेयर को strong buy रेटिंग भी दी है।
  3. केईआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड शेयर: KEI Industries शेयर को एक महीने से sideways ट्रेंड में मूव कर रहा है व इसका करंट शेयर प्राइस ₹4,505 है। इस शेयर के लिए शेयर प्राइस टारगेट ₹5,230 का लिया गया है जो की केईआई इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस से 16% ज़्यादा है।
  4. पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस शेयर: यह शेयर पिछले पाँच सालों 650 से 750 रुपये के रेजिस्टेंस को नहीं तोडा पाया है और अभी यह ₹799 पर ट्रेड हो रहा है। यानी टेक्निकली इस शेयर में बड़ा breakout लगा है। और अबतो ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस ₹1,015 का बता दिया है।
  5. एंजेल वन स्टॉक: मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज फर्म ने एंजेल वन शेयर का प्राइस टारगेट ₹3,400 रखा है और बुलिश सिग्नल भी बता दिया है।
  6. कल्याण ज्वैलर्स शेयर: ब्रांडेड और सर्टिफाइड सोना-चांदी के गहने लेने हो तो कल्याण ज्वैलर्स एक मात्रा सबसे ज़्यादा भरोसेमंद रिटेलर माने जाते है। और जबसे इनका Kalyan Jewellers IPO आया है तबसे यह लगातार तरक्की ही कर रहा है लॉन्ग टर्म में। अब ब्रोकरेज फर्म के द्वारा दिया गया share price target की पक्की जानकारी तो नहीं है लेकिन कई एक्सपर्ट ने इस शेयर को लेकर बुलिश ट्रेंड बताया है।

कृपया किसी भी निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से पूछें और ध्यान रखें स्टॉक मार्किट में धन का लॉस होना संभव है।

अन्य पढ़ें: PNB Share Price Target 2024 से 2050 सरकारी बैंक

WhatsApp Group 👉ज्वाइन करें
Tags: , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join WhatsApp Group ज्वाइन व्हाट्सएप्प ग्रुप