नमस्ते दोस्तों, एचडीएफसी बैंक का नाम शायद ही अपने नहीं सुना होगा। HDFC बैंक एक बहुत बड़ा ब्रांड बन चूका है, और निवेशक भी हमेशा इसमें निवेश के लिए तैयार रहते है। तो आज हम HDFC Bank Share Price target के साथ साथ बहुत सारी fundamental और अन्य जानकारी के बारे में जानेंगे जिस से आप बैंक के बारे में अच्छे से जान सकते है।
HDFC Bank – Company Detail
HDFC देश की सबसे पेहली प्राइवेट सेक्टर बैंक है जिसकी स्थापना की अप्रूवल RBI ने ऑगस्ट 1994 में दी थी। 2024 में इस बैंक को करीब 30 साल पुरे हो जायेंगे। इसी के साथ HDFC बैंक बहुत सारी और विपरीत तरीके की सर्विस देती है HDFC Bank बैंकिंग, बिमा, म्यूच्यूअल फण्ड, लोन, ट्रेज़री ऑपरेशन्स एंड अन्य बहुत सारी सर्विस जैसे की इन्वेस्टमेंट। HDFC की फुल फॉर्म Housing Development Finance Corporation Limited है और यह बात शायद ही लोगो को पता होगी।
आपसे एक अनुरोध है, अगर आपको यह लेख अच्छा लगे तो कृपया इसे वोट करें व हमारा व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें जिसमे हम आपको रोज़ाना ऐसी शेयर मार्किट की जानकारी देते हैं।
HDFC Ltd जा रहा है HDFC बैंक के साथ मर्जर करना जिसमे HDFC ltd ने एचडीएफसी बैंक के अंदर 21% के हिस्सेदारी रखी है और जैसे ही यह मर्जर पूरा होगा तो HDFC Ltd कंपनी के शरहोल्डर्स को HDFC bank share मिल जायेंगे। जो भी एचडीएफसी लिमिटेड के सब्सिडरीएस है HDFC Investment LTD और HDFC holding Ltd दोनों ही एचडीएफसी बैंक में मर्ज हो जाएगी । इस से हमे एचडीएफसी बैंक की एक अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
अन्य पढ़ें: SBI Cards Share Price Target
HDFC Bank Fundamental Analysis
दोस्तों, अगर हम थोड़ी नज़र फाइनेंसियल पर डाले तो हमे पता लग सकता है की कंपनी ने पिछले सालो में कैसा प्रदर्शन किया है, और आपको हमेशा खुद फाइनेंसियल को पढ़ा कर ही निवेश करना चाहिए। देखा जाये तो कंपनी के revenue और net income हार साल बढ़ती जा रही है और इसी के साथ इसका ईपीएस (Earning Per share) भी बहुत अच्छा होता जा रहा है जो की निवेशकों के लिए अच्छी हो सकती है। HDFC bank का ROE 13.5% है। जब भी आपको निवेश करना हो तो अपने फाइनेंसियल एडवाइजर के सलाह जरूर ले।
HDFC Bank Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040, 2050
HDFC Bank Share Price Target (Yearly) | Minimum | Maximum |
---|---|---|
HDFC Bank share price target 2024 | ₹1800 | ₹2100 |
HDFC Bank share price target 2025 | ₹2200 | ₹2500 |
HDFC Bank share price target 2026 | ₹2660 | ₹2800 |
HDFC Bank share price target 2030 | ₹3300 | ₹3900 |
HDFC Bank share price target 2040 | ₹5700 | ₹6000 |
HDFC Bank share price target 2050 | ₹6200 | ₹6700 |
अन्य पढ़ें: Canara bank share price target
HDFC Bank Share Price Target 2024
एचडीएफसी बैंक ने हमेशा से ही अच्छा परफॉर्म किया है, और जैसे की हम सबको पता है एचडीएफसी भारत का बहुत बड़ा बैंक है। यह हमेशा ग्रोथ करता आया है। उसी हिसाब से इस साल एक्सपर्ट्स के हिसाब से 2024 में शेयर प्राइस टारगेट ₹1800 से लेकर ₹2100 तक जा सकता है।
HDFC Bank share price target 2024 | ₹1800 | ₹2100 |
HDFC Bank Share Price Target 2025
एचडीएफसी बैंक अपनी ग्रोथ करने के लिए धीरे धीरे उन जगह पर भी जा रही है, जहाँ बैंक की सेवाएं लोगो को नहीं मिलती, क्योकि गाँव में यह सेवा मिलनी बहुत मुश्किल हो जाती है। उसी तरह से देखा जाए तो एक्सपर्ट्स के हिसाब से शेयर प्राइस टारगेट 2025 में ₹2200 तक भी हो सकता है और ₹2500 तक भी हो सकता है जो की मार्किट और बैंक की परफॉरमेंस पर निर्भर करता है।
HDFC Bank share price target 2025 | ₹2200 | ₹2500 |
HDFC Bank Share Price Target 2026
इस बार HDFC Ltd मर्ज हो के HDFC बैंक में आ गया है जिस से देखा जा रही है की अभी थोड़े समय के लिए बैंक को थोड़ी दिक्कत आ रही है। मगर उम्मीद यह है, की कुछ टाइम में बैंक वापस अपनी उसी तेजी में आ जायेगा। इसी के हिसाब से एक्सपर्ट्स इस बार के प्राइस टारगेट ₹2660 से लेकर ₹2800 तक होने का दवा दे रहे है।
HDFC Bank share price target 2026 | ₹2660 | ₹2800 |
HDFC Bank Share Price Target 2030
देखा जाये, तो एचडीएफसी लिमिटेड के सब्सिडरीएस जो की HDFC Investment LTD और HDFC holding Ltd दोनों ही एचडीएफसी बैंक मर्ज हो जाएगी। इस से हमे एचडीएफसी बैंक की एक अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकेगी। इस बार HDFC का टारगेट प्राइस 2030 में ₹3300 से लेकर ₹3900 तक हो सकता है।
HDFC Bank share price target 2030 | ₹3300 | ₹3900 |
HDFC Bank share price target 2040
अगर हम एचडीएफसी बैंक के शेयर प्राइस टारगेट 2040 को देखे, तो एक्सपर्ट्स के हिसाब से यह ₹5700 से लेकर ₹6000 तक का हो सकता है।
HDFC Bank share price target 2026 | ₹5700 | ₹6000 |
अन्य पढ़ें: IIFL Share Price Target
HDFC Bank share price target 2050
दोस्तों, अगर हम 2050 एचडीएफसी बैंक शेयर प्राइस टारगेट को देखे तो एक्सपर्ट्स को उम्मीद है, की यह ₹6200 तक हो सकता है जो की शायद ₹6700 तक भी जाए। निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर के सलाह जरूर ले।
HDFC Bank share price target 2026 | ₹6200 | ₹6700 |
Risk in HDFC Share
दोस्तों, अगर में risk की बात करे तो शेयर मार्किट के अंदर तो हर जगह रिस्क होता है। इस लिए हमे निवेश करने से पहले उस शेयर के बारे में सब कुछ जान लेना चाहिए। इसी तरह अगर हम एचडीएफसी के रिस्क के बात करे तो एक्सपर्ट्स का कहना है, की यह लॉन्ग टर्म में ग्रोथ देगा और शार्ट टर्म में रिस्क बहुत ज्यादा होने की उम्मीद है। जिस कारण एक्सपर्ट्स लॉन्ग टर्म होल्डिंग की बात कर रहे है। मगर आप बिना फाइनेंसियल एडवाइजर के सलाह के निवेश न करे।
HDFC Bank Share Buy or Sell
हमे HDFC को Buy या Sell क्या करना चाहिए, यह बहुत ही बड़ा सवाल पैदा होता है। तो दोस्तों एक्सपर्ट्स के हिसाब से हमे इसे समय होल्ड और Buy करना चाहिए, क्योकि अभी मर्जर के कारण बहुत से परिवर्तन आ रहे है। लेकिन यह शेयर लॉन्ग टर्म में बहुत ज्यादा फायदा दे सकता है। जल्द बजी में निर्णय न ले न ही हमारे आर्टिकल पढ़ा कर, न ही किसी से टिप लेकर अपनी समझदारी से सारी जानकारी ले और फिर ही निवेश करे।
FAQs – HDFC Bank Share Price Target
-
HDFC का किस कंपनी के साथ Merger हो रहा है ?
HDFC Ltd जा रहा है, HDFC बैंक के साथ मर्जर करना जिसमे HDFC ltd ने एचडीएफसी बैंक के अंदर 21% के हिस्सेदारी रखी है और जैसे ही यह मर्जर पूरा होगा तो HDFC Ltd कंपनी के शरहोल्डर्स को HDFC बैंक के शेयर मिल जायँगे। जो भी एचडीएफसी लिमिटेड के सब्सिडरीएस है HDFC Investment LTD और HDFC holding Ltd दोनों ही एचडीएफसी बैंक में मर्ज हो जाएगी। इस से हमे एचडीएफसी बैंक की एक अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकेगी।
-
एचडीएफसी शेयर का 52 वीक हाई और 52 वीक लौ क्या है ?
इसका 52 वीक हाई 1757.50 और 52 वीक लौ 1363.55 है।
-
HDFC का शेयर Buy करे या Sell ?
दोस्तों एक्सपर्ट्स के हिसाब से हमे इसे समय होल्ड और Buy करना चाहिए, क्योकि अभी मर्जर के कारण बहुत से परिवर्तन आ रहे है। लेकिन यह शेयर लॉन्ग टर्म में बहुत ज्यादा फायदा दे सकता है। जल्द बजी में निर्णय न ले न ही हमारे आर्टिकल पढ़ा कर, न ही किसी से टिप लेकर अपनी समझदारी से सारी जानकारी ले और फिर ही निवेश करे।