एक बार फिरसे स्वागत है दोस्तों आपका हमारे स्टॉक मार्केट न्यूज़ में! ख़राब है की एक गवर्नमेंट की एक पेट्रोल कंपनी इस साल फाइनल डिविडेंड देने जा रही है। इसके लिए 19 जुलाई को एक्स-डेट तय किया गया है। आपमें से बहुत लोगों ने इस स्टॉक में निवेश किया हो सकता है, और आपके लिए यह शेयर खबर पढ़ना बहुत ज़रूरी है। इसलिए हमने कंपनी का नाम और डिविडेंड की जानकारी इस लेख के आखिर में बताया है।
WhatsApp Group 👉 | ज्वाइन करें |
![20 जुलाई से पहले 550% का डिविडेंड देगा यह PSU स्टॉक 4 Chennai Petroleum Corporation Ltd fundamentals](https://financesingh.in/wp-content/uploads/2024/07/Chennai-Petroleum-Corporation-Ltd-fundamentals-1024x414.png)
इस कंपनी का मार्केट कैप ₹15,589 Cr है, व इस शेयर का PE रेशियो 5.68 है जो की बढ़िया माना जाता है। ROE करीब 36% है, जिसका मतलब शेयर प्राइस में तगड़ी ग्रोथ दिख रही है। यह PSU stock एक साल पहले ₹424 का था जो की आज करीब ढ़ाई गुणा हो चूका है। यह PSU स्टॉक 600 रुपये से बढ़कर अब ₹1,046 पर पहुँच चूका है। इस PSU स्टॉक का फंडामेंटल देखा जाये तो यह कंपनी भी अच्छी खासी ग्रो कर रही है। 2020 में इस कंपनी का 2,078 करोड़ रुपये का लॉस हुआ था लेकिन 2024 में इस सरकारी कंपनी को 2,711 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। इतने कम समय में इतना ज़ादा तरक्की कर पाना और वो भी सरकारी कंपनी के लिए तो बहुत बड़ी बात है।
अन्य पढ़ें: बेहतर स्टॉक की तलाश ख़तम अब यह शेयर बनेगा मल्टीबैगर – ब्रोकरेज को आशा
यह PSU स्टॉक का नाम चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ( Chennai Petroleum Corporation ) है, जो की कच्चा तेल को रिफाइन कर के पेट्रोल व पेट्रोलियम प्रोडक्ट बनती है। इस सरकारी कंपनी के कई और भी प्रोडक्ट हैं जिनका यह बिज़नेस करते हैं। कंपनी ने शेयर मार्केट में बोर्ड मीटिंग के बाद रिपोर्ट किया की यह 1 शेयर पर ₹55 का फाइनल डिविडेंड देंगे, जिसकी रिकॉर्ड-डेट 19 जुलाई 2024 की तय करि गयी है। कंपनी की फेस वैल्यू 10 रुपये की है तो इस हिसाब से ₹55 रुपये तकरीबन फेस वैल्यू का 550 प्रतिशत होता है, जिसके बेस पर हमेशा डिविडेंड परसेंटेज को रजिस्टर किया जाता है। रिकॉर्ड डेट का मतलबल की जिन शेयर निवेशकों का नाम इस दिन कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा, उन सभी निवेशकों को डिविडेंड दिया जायेगा।”
अन्य पढ़ें: IREDA निवेशकों की बजी घंटी, Q1 Results का खुलासा, जानिए सच डिटेल में
ऐसी ही शेयर मार्केट की जानकारी जानने के लिए ज्वाइन करें हमारा व्हाट्सप्प ग्रुप।
WhatsApp Group 👉 | ज्वाइन करें |