नमस्ते दोस्तों, तो आज हम उस कंपनी की बात करेंगे जिसका IPO कुछ समय पहले ही आया है। साथ में कंपनी का काम लोगो को लोन देने का है। कंपनी का नाम बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) है। आज हम Bajaj Housing Finance Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040, 2050 तक की सारी जानकारी देंगे। निवेश करने से पहले फाइनेंशियल की पूरी जानकारी जरूर ले।
Bajaj Housing Finance – Company Profile
Bajaj Housing Finance Limited (बीएचएफएल) बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance Limited) की एक सहायक कंपनी है। BHFL ने देश भर में 88.11 मिलियन से भी ज्यादा ग्राहकों को सेवाएं प्रदान कर रही है। कंपनी को AAA/स्टेबल रेटेड की रेटिंग दी गयी है जिस से यह पता चलता है की कंपनी बहुत ज्यादा स्टेबल है। कंपनी अपने ग्राहकों को होम लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (LAP), लीज रेंटल डिस्कॉउंटिंग और डेवलपर फाइनेंसिंग जैसी सेवाएं देती है। देखा जाए तो कंपनी की 80 फीसदी इनकम Home Loan से है। जिस से कंपनी को बहुत फायदा हो रहा है क्योकि यह लोन एक तरह से सुरक्षित होता।
अन्य पढ़ें: Vedanta Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040, 2050
BAJAJHFL कंपनी इंडिया की 2nd largest हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है। इसका टोटल AUM 97,071 Cr है। कंपनी ने IPO से 6560 Cr लिए है। कंपनी की Balance Sheet देख के समझ सकते है की कंपनी Fundamentally कितनी strong है। कंपनी का Free Float Market Cap ₹10,053.74 का है जिस से हमे यह पता चलता है आखिर कंपनी में कितने शेयर है जो हम buy और sell कर सकते है।
![Bajaj Housing Finance Share Price Target 2024, 2025,2026, 2030, 2040, 2050 5 Bajaj Housing Finance - Fundamental Analysis](https://financesingh.in/wp-content/uploads/2024/10/Bajaj-Housing-Finance-Fundamental-Analysis-1024x576.jpg)
अन्य पढ़ें: Trent Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040, 2050
Bajaj Housing Finance – Fundamental Analysis
बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड कंपनी का मार्केट कैप ₹1,25,422Cr है। कंपनी से यह उम्मीद है की वो अपने निवेशकों को बहुत अच्छा रिटर्न देगी। कंपनी के IPO के बाद कंपनी का शेयर 52 वीक हाई ₹188.50 और 52 वीक लौ ₹146 देखने को मिला है लेकिन यह अभी बहुत ज्यादा बढ़ेगा। कंपनी का Debt to Equity रेश्यो 4.98 है जो आपको ज्यादा लागेगा लेकिन यह बहुत अच्छा है क्योकि कंपनी का काम ही लोगो को लोन देने का है जिस इंडस्ट्री के अंदर यह इतनी Debt to Equity रेश्यो होना आम है।
Sector | Public Company |
Incorporate | 13 June, 2008 |
Market Cap | ₹1,27,346 Cr |
P/E Ratio | 73.5 |
ROE | 15.2 % |
Net Worth | 12,234 Cr |
Bajaj Housing Finance Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040, 2050
Bajaj Housing Finance Share Price Target (Yearly) | Minimum | Maximum |
---|---|---|
Bajaj Housing Finance share price target 2024 | ₹190 | ₹210 |
Bajaj Housing Finance share price target 2025 | ₹315 | ₹335 |
Bajaj Housing Finance share price target 2026 | ₹445 | ₹470 |
Bajaj Housing Finance share price target 2030 | ₹630 | ₹660 |
Bajaj Housing Finance share price target 2040 | ₹1120 | ₹1240 |
Bajaj Housing Finance share price target 2050 | ₹1720 | ₹1860 |
अन्य पढ़ें: Tata Steel Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040, 2050
![Bajaj Housing Finance Share Price Target 2024, 2025,2026, 2030, 2040, 2050 6 Bajaj Housing Finance Share Price Target 2024, 2025,2026, 2030, 2040, 2050](https://financesingh.in/wp-content/uploads/2024/10/Bajaj-Housing-Finance-Share-Price-Target-2024-20252026-2030-2040-2050-1-1024x576.jpg)
Bajaj Housing Finance share price target 2024
कंपनी का IPO आते ही लोगो ने इसको बहुत जल्दी buy कर लिया और अब इसका प्राइस थोड़ा कम हो गया है। अगर हम देखे तो कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा ही जा रहा है जो की आप खुद Financial Analysis फोटो में देख सकते है। जिस से पता चल रहा है की कंपनी आज तक प्रॉफिट करते आ रही है। देखा जाए तो Bajaj Housing Finance share price target 2024 में हमे ₹190 से लेके ₹210 देखने को मिल सकता है।
Year | Minimum | Maximum |
2024 | ₹190 | ₹210 |
Bajaj Housing Finance share price target 2025
कंपनी की इनकम हार साल गरौ कर रही है। जिस से इसका EPS (Earning Price Per Share) बढ़ता जा रहा है EPS अगर बढ़ता है तो इसका शेयर प्राइस भी बढ़ता देखने को मिलता है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (बीएचएफएल) बजाज फाइनेंस लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है। BAJAJHFL में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलहा जरूर ले। हमे Bajaj Housing Finance share price target 2025 में ₹315 से लेकर ₹335 तक का प्राइस देखने को मिल सकता है।
Year | Minimum | Maximum |
2024 | 315 | ₹335 |
अन्य पढ़ें: NHPC Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040, 2050
Bajaj Housing Finance share price target 2026
कंपनी का प्रॉफिट ₹12,234 Cr का है। जो हर साल बढ़ता जा रहा है। कंपनी NSEऔर BSEदोनों पर ही लिस्टेड है। अगर आपको शार्ट टर्म के लिए निवेश करना है तो फिर आपको Technical Graph को स्टडी करना होगा। देखे तो हमे इस समय Bajaj Housing Finance share price target 2026 तक ₹445 से लेके ₹470 तक देखने को मिल सकता है।
Year | Minimum | Maximum |
2024 | ₹445 | ₹470 |
Bajaj Housing Finance share price target 2030
कंपनी का कैश फ्लो पिछले 3 साल पहले पॉजिटिव था लेकिन फिर नेगेटिव हो गया। मगर देखा जाए तो कंपनी धीरे-धीरे अपने कॅश नेगेटिव को कम कर रहे जिस से उम्मीद है। इस तरीके से यह इस साल में अपने कॅश फ्लो भी पॉजिटिव करे लेगी। कंपनी को स्टेबल होने के लिए भी बहुत सारी रेटिंग मिली हुई जिसका मतलब है कंपनी इन्सॉल्वेंट नहीं होगी जिस हिसाब से इसकी रेटिंग है। हमे Bajaj Housing Finance share price target 2030 में हमे ₹630 से लेकर ₹660 तक देखने को मिल सकता है।
Year | Minimum | Maximum |
2024 | ₹630 | ₹660 |
Bajaj Housing Finance share price target 2040
इस समय कंपनी में प्रमोटर की होल्डिंग: 88.75%, रिटेल एवं अन्य होल्डिंग: 6.39%, विदेशी संस्थाएं होल्डिंग: 2.34%, म्यूच्यूअल फण्ड होल्डिंग: 1.38% और अन्य डोमेस्टिक संस्थान होल्डिंग:1.14% है। कंपनी की नेट वर्थ भी हर साल बढ़ती जा रही है, पिछले 3 साल में ₹6,741 करोड़ से बढ़कर ₹12,234 करोड़ हो गयी है। एक्सपर्ट्स के हिसाब से हमे Bajaj Housing Finance share price target 2040 में ₹1120 से लेकर ₹1240 तक देखने को मिल सकता है।
Year | Minimum | Maximum |
2024 | ₹1120 | ₹1240 |
Bajaj Housing Finance share price target 2050
कंपनी जिस तरीके से लोगो को होम लोन और अन्य सेवा दे रही है उस हिसाब से कंपनी लॉन्ग टर्म में बहुत ज्यादा ग्रोथ करेगी। कंपनी की ज्यादा इनकम लोन पर जो बयाज (Interest) मिलता है, उस से होती है। कंपनी में लोन को डिफॉल्टर करने वाले लोग बहुत कम है। BAJAJHFL का डेटा बहुत ज्यादा स्ट्रांग है। एक्सपर्ट्स के हिसाब से 10 साल में हमे Bajaj Housing Finance share price target 2050 में ₹1720 से लेकर ₹1860 तक देखने को मिल सकता है।
Year | Minimum | Maximum |
2024 | ₹1720 | ₹1860 |
अन्य पढ़ें: Bharat Dynamics Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040, 2050
Risk in Bajaj Housing Finance
कंपनी का काम लोगो को लोन देने का है तो उसकी तरह अगर को लोन वापस न दे तो रिस्क बन सकता है। BAJAJHFL में रिस्क थोड़ा कम है यह होम लोन देते है जिस से इनका लोन भी secured होता है। कंपनी में रिस्क तो हमेशा बना ही रहता है। मार्केट में बहुत ज्यादा कम्पीटीशन है जिस से कंपनी को अपने आप के लिए स्ट्रेटेजी बनानी होगी और CMA (Cost and Management Accountants) or MBA’s को नौकरी पर रखना होगा ताकि वो स्ट्रेटेजी बना को कंपनी को ग्रोथ और कम्पीटीशन से अलग सोचने में मदत कर सकेंगे।
Bajaj Housing Finance share Buy or Sell
शेयर को Buy और Sell यह एक सबसे बढ़ा निर्णय होता है की आखिर शेयर कब ले और कब न ले। सबसे पहेली बात यह है की इसका IPO आ चूका है अब आप शेयर buy कर सकते है मगर उस से पहले आपको Financial Advisor की सलाह जरूर लेनी चाहिए। अगर अपने शेयर को लॉन्ग टर्म के लिए रखा है तो फिर 2 ही कारण हो सकते है शेयर को Sell करने के लिए पहला है की आपको पैसे की जरुरत है तो आप sell कर रहे है। दूसरा यह है की आपको लगता है अब कंपनी अच्छा परफॉर्म नहीं कर रही और लोस्स में जा रही हो। निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च जरूर करे।
FAQs – Bajaj Housing Finance Share Price Target
-
क्या बजाज हाउसिंग फाइनेंस एक Listed कंपनी है?
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर मार्केट में 16 सितम्बर को लिस्ट हुआ। इसके शेयर NSE और BSE दोनों पर 150 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो IPO इश्यू मूल्य से 114% अधिक प्रीमियम था।
-
क्या बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर खरीदना अच्छा रहेगा?
जब से लिस्ट हुआ है तब से स्टॉक नीचे गिर रहा है लेकिन एक्सपर्ट्स के मने तो इसको लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड कर सकते है।
-
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के CEO कौन हैं?
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के CEO Atul Jain हैं।
-
बजाज हाउसिंग फाइनेंस क्या काम करती है ?z
BHFL ने देश भर में 88.11 मिलियन से भी ज्यादा ग्राहकों को सेवाएं प्रदान कर रही है। कंपनी को AAA/स्टेबल रेटेड की रेटिंग दी गयी है जिस से यह पता चलता है की कंपनी बहुत ज्यादा स्टेबल है। कंपनी अपने ग्राहकों को होम लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (LAP), लीज रेंटल डिस्कॉउंटिंग और डेवलपर फाइनेंसिंग जैसी सेवाएं देती है।