₹67 शेयर में नज़र रखें, अडानी व L&T से मिले बड़े आर्डर

₹67 शेयर में नज़र रखें, अडानी व L&T से मिले बड़े आर्डर

शेयर मार्किट क्रैश के समय में निवेशक यह स्टॉक में रख रहे है नज़र, कंपनी दे सकती है तगड़ा रिटर्न।

3.7/5 - (3 votes)

इस समय मार्केट में कमजोर सेंटिमेंट चल रहे हैं, लेकिन जब से इन दो कंपनियों को एक बड़ा ऑर्डर मिला है, तब से इन कंपनियों के स्टॉक में पिछले हफ्ते से लगातार उछाल देखने को मिला है।

नमस्कार दोस्तों! आप सभी को पता है कि इस समय स्टॉक मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है और गौतम अडानी से लेकर मुकेश अंबानी की कई कंपनियों के स्टॉक्स में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। मार्च महीने में स्टॉक मार्केट में लगातार गिरावट देखी गई थी, लेकिन मार्च के अंतिम सप्ताह में गौतम अडानी से लेकर हर्षदीप हॉर्टिको के स्टॉक में एक बड़ा उछाल देखने को मिला है।

WhatsApp Group 👉ज्वाइन करें

कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, स्टॉक में आया भूचाल

₹67 शेयर में नज़र रखें, अडानी व L&T से मिले बड़े आर्डर
₹67 शेयर में नज़र रखें, अडानी व L&T से मिले बड़े आर्डर

हर्षदीप हॉर्टिको कंपनी को दो नए ऑर्डर मिले हैं, और ये ऑर्डर 50 लाख से ऊपर के हैं। बताया जा रहा है कि इस कंपनी को गौतम अडानी की कंपनी से भी बड़े ऑर्डर मिले हैं। ऑर्डर मिलने के बाद, पिछले हफ्ते लगातार इस कंपनी के स्टॉक में उछाल देखने को मिला।

रिपोर्ट के मुताबिक, हर्षदीप हॉर्टिको कंपनी को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए फूलों के गमलों का ऑर्डर मिला है। इसके साथ ही लार्सन ऐंड टुब्रो कंपनी ने भी इस कंपनी को एक करोड़ रुपए तक का ऑर्डर दिया है।

अन्य पढ़ें: Tata Motors Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030, 2035, 2040, 2050

हर्षदीप हॉर्टिको कंपनी भारत में गमले और पौधे उपलब्ध कराने का कार्य करती है और यह कंपनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों में पिछले 5 साल से लगातार गमले और पौधे सप्लाई कर रही है, जिससे कंपनी को हर साल अच्छा-खासा फायदा हो रहा है।

कंपनी को नया ऑर्डर मिलने के बाद इसके स्टॉक में लगातार तेजी देखने को मिली है। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के स्टॉक ने ₹86 का उच्चतम स्तर छुआ है, जबकि इसका न्यूनतम स्तर ₹60 रहा है।

WhatsApp Group 👉ज्वाइन करें

Harshdeep Hortico Ltd ने अपना आईपीओ जनवरी 2024 में लॉन्च किया था और यह कंपनी फरवरी 2024 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुई थी। इस कंपनी ने एक साल में निवेशकों को अच्छा-खासा रिटर्न दिया है, लेकिन गिरते मार्केट के कारण इसके स्टॉक में भी कुछ गिरावट देखने को मिली। फिलहाल, इस समय कंपनी के स्टॉक की कीमत ₹65 तक पहुंच गई है।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि नए बड़े ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी के स्टॉक में और तेजी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा, कंपनी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जिससे इसके फाइनेंशियल्स भी मजबूत हो रहे हैं।

WhatsApp Group 👉ज्वाइन करें
Tags: , , , , , , , ,

1 thought on “₹67 शेयर में नज़र रखें, अडानी व L&T से मिले बड़े आर्डर”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join WhatsApp Group ज्वाइन व्हाट्सएप्प ग्रुप