नमस्कार दोस्तों! आज हम भारत के HDFC bank की न्यूज़ बताने जा रहें हैं जिसका Q1 Results में प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 35% से बढ़ गया है, लेकिन शेयर फिलहाल बड़ी बुरी तरीके से टुटा हुआ है। एक्सपर्ट के अनुसार यह सिचुएशन बिलकुल सही समाय मानी जाती है निवेश करने के लिए, क्योंकि इस वक़्त स्टॉक कम प्राइस पर ट्रेड कर रहा होता है व कंपनी की प्रदर्शन अनुसार शेयर में बढ़ोतरी आने में वक़्त लग जाता है। अगर आपको जानना है की यह कोनसा बैंक है तो इस लेख को पूरा पढ़िए व अपने दोस्तों के संग शेयर कीजिये।
एक साल पहले इस बैंक के Q1 Result में नेट प्रॉफिट था करीब ₹11 हज़ार करोड़ जो की 2024 Bank Q1 Results में इस बैंक का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹16,474.85 हज़ार करोड़ का हो चूका है। इस रिजल्ट की जानकारी बैंक ने शनिवार के दिन 20 July को दी, जिसके बाद अब स्टॉक मार्किट खुलते ही इस शेयर में अप्पर सर्किट लगने के चांस हैं। बैंक ने जानकारी के लिए बताया की अप्रैल से जून तिमाही में बैंक ने कुल ₹73033 का बयाज कमाया है, पिछले साल में अप्रैल – जून क्वार्टर में यह कमाई ₹48 हज़ार करोड़ की थी। जानकारी के लिए बता दें की यह भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है, जिसका नाम HDFC Bank है।
HDFC Bank NPA बढ़ गया
लेटेस्ट HDFC Bank Q1 Results के अनुसार 30 June 2024 तक कुल NPA कैपेसिटी 19.33% की थी व एनपीए 1.33 प्रतिशत से बढ़ गया है। जो की किसी भी बैंक के लिए बहुत रिस्की होता है। क्योंकि यह किसी भी बैंक द्वारा कमाए जाने वाले प्रॉफिट मार्जिन को कम देता है।
HDFC Bank शेयर प्रदर्शन
यह खबर आने से पहले शुक्रवार को HDFC Bank Share में 7.5 रुपये की लगातार गिरवाट देखि गयी है जिसके बाद स्टॉक टूट कर ₹1607.30 पर बंद हुआ। और एचडीएफसी बैंक स्टॉक में गिरावट 3 जुले से लगातार जारी है। 22 जुलाई 2021 से अबतक तीन सालों में एचडीएफसी शेयर ने 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाई है जबकि 21 जुलाई 2023 से आज 21 July 2024 तक इस शेयर प्राइस में 4.33% का नुक्सान हुआ है।