स्वागत है दोस्तों! ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की बताई गयी रिपोर्ट के अनुसार अगले चार से पांच सालों में यह शेयर का प्राइस राकेट बन कर भाग सकता है। इस कंपनी ने भी ऐसे कई कारनामे किये हैं जो बड़े ब्रोकरेज फर्म को विश्वास दिलाता है की कंपनी का प्रदशन आने वाले सालों में बेहतर रहेगा। और इसका डायरेक्ट असर जिस शेयर में देखने को मिलेगा उसकी कंप्लीट डिटेल इस लेख के आखिर में मिल जाएगी।
सबसे पहले जान लेते हैं की फिलहाल यह शेयर प्रदर्शन कैसा कर रहा है, उसके बाद कंपनी की डिटेल व मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे। यह शेयर का प्राइस ₹692 है जो की 52 week high की प्राइस वैल्यू से बस ₹23 कम है। कंपनी का शेयर एक साल में करीब 57 प्रतिशत बढ़ा है व आखिरी एक महीना से यह शेयर sideways trend में ट्रेड हो रहा है। कंपनी के फंडामेंटल भी मज़बूत लगते क्योंकि इसका deb-to-equity ratio भी 0.53 है जो की अच्छा माना जाता है। इस का बड़ी कंपनी का मार्केट कैप ₹1,55,552 करोड़ है।
जी हाँ, यह कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ( Hindalco Industries ltd ) है, जिसकी रिपोर्ट में ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने बताया की यह स्टॉक मार्केट में बड़ी तेजी से भाग सकता है। 10 जुलाई 2024 को ब्रोकरेज ने इस शेयर की एनालिसिस रिपोर्ट निकली थी व इसको buy rating दे दी। साथमे Hindalco Industries share price target को ₹800 तय किया है। जिसका मतलब की हिंडाल्को इंडस्ट्रीज शेयर में 16% बढ़ने के चांस है।
अन्य पढ़ें: IREDA निवेशकों की बजी घंटी, Q1 Results का खुलासा, जानिए सच डिटेल में
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “हिंडाल्को (HNDL) अगले तीन से पांच सालों में कई स्थानों पर कई प्रोडक्ट्स की क्षमता का विस्तार करने के लिए ~USD6.9b (नोवेलिस के लिए USD4.9b और HNDL के लिए USD2b) का कैपिटल एक्सपेंडिचर कर रही है। यह कैपेक्स प्लान योजना अमेरिका (FRP और रीसाइक्लिंग मिल), उत्कल (एल्यूमिना डीबॉटलनेकिंग), आदित्य (कैन रीसाइक्लिंग और बैटरी फ़ॉइल मिल) और सिलवासा (एक्सट्रूज़न) सहित अन्य क्षेत्रों में इसकी कैपिसिटी को बढ़ाएगी।”
अन्य पढ़ें: 2024 बजट आने से पहले 6 शेयरों बने राकेट – जानिए टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज की सलाह के अनुसार हिंडाल्को इंडस्ट्रीज अपने 2024-25 FY के पहली तिमाही रिपोर्ट को जल्द हे बता सकती है, इसकी मीटिंग के लिए आने वाली अगस्त महीने की 13 तारिक तय करि है। इस रिपोर्ट में कंपनी मजबूत परिणामों को मार्क कर सकती है। ऐसी ही ओर शेयर मार्केट न्यूज़ पढ़ने के लिए हमारा ग्रुप ज्वाइन करें।