मुबारक हो निवेशकों! आखिर वो स्टॉक मार्केट की खबर आ ही गयी जिसका सब निवेशक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थें। कल शुक्रवार के दिन IREDA ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दियें, जिसका बड़ा प्रभाव सोमवार को स्टॉक मार्केट में IREDA share पर दिखेगा। लेकिन यह रिपोर्ट देख कर कई बड़ी-बड़ी फर्म भी हैरान हैं क्योंकि कंपनी के शेयर वैल्यू और फंडामेंटल मैच नहीं करते, जिसके बावजूद यह शेयर में एक साल से लगातार अप्पर सर्किट लगते ही जा रहे हैं। ऐसे में आपके लिए यह जानना ज़रूरी है की अब इस शेयर को कैसे ट्रेड करें।
WhatsApp Group 👉 | ज्वाइन करें |
कंपनी ने शुक्रवार 12 जुलाई 2024 को जून तिमाही के नतीजे रिपोर्ट किये थे। जिसके बाद यह खबर स्टॉक मार्केट न्यूज़ में वायरल हो रही है। रिटेल इन्वेस्टर के नज़रिये से यह रिपोर्ट बहुत ही शानदार हैं। कंपनी को इस जून तिमाही में पिछले साल की जून तिमाही की तुलना में लगभग 30% ज़्यादा का नेट प्रॉफिट हुआ है। यह रिजल्ट कंपनी ने 12 दिन के अंदर ही बता दिया जिसमे यह भी नज़र आता है की कंपनी के NPA भी कम हो गयी है। साथ ही June 2024 में नेट वर्थ भी बढ़कर 9,110 करोड़ रुपये की हो चुकी है जो की June 2023 में करीब 6,290 करोड़ रुपये की थी।
अन्य पढ़ें: 2024 बजट आने से पहले 6 शेयरों बने राकेट – जानिए टारगेट प्राइस
IREDA का रेवेन्यू बढ़ने की बड़ी वजह यह यह है की इस बाद जून क्वार्टर में IREDA लिमिटेड कंपनी ने लोन ज़्यादा बांटे हैं। इस साल पहली तिमाही में ही इस कंपनी का रेवेन्यू ₹1501.71 करोड़ रहा जो की पिछले साल में ₹1143 CR का था। यह बहुत बड़ी तरक्की का संकेत है, जिसके बेसिस पर कई रिटेल निवेशक IREDA share को खरीद रहे होंगे। क्योंकि स्टॉक मार्केट न्यूज़ में मीडिया इन ही सब पॉइंट पर सबसे ज़्यादा प्रकाश डालते हैं। लेकिन आप से निवेदन है की किसी भी निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श करें। वरना आपको धन संबंधित नुक्सान भी झेलना पद सकता है।
फिलहाल शेयर बाजार में निवेशकों की चांदी-चांदी हो रही है क्योंकि एक बार फिरसे यह शेयर अपने नए all time high पर पहुंचा था। शुक्रवार को यह शेयर ₹304 के लेवल को टच कर चूका था जिसके बाद मार्केट क्लोजिंग के समाये IREDA स्टॉक तकरीबन ₹284 पर बंद हुआ। अब न्यूज़ /इंटरनेट मीडिया की मानें तो यह शेयर Government का Fiscal budget 2024 आने तक ओर भी नए रिकॉर्ड बना सकता है।
अन्य पढ़ें: चीन से डील के बाद यह शेयर भागा, लूट रहें हैं निवेशक – सही मौका
WhatsApp Group 👉 | ज्वाइन करें |