निवेशक हमेशा एक अच्छी कंपनी के तलाश में रहते है, जो कंपनी उनको फायदा दे सके , तो उसकी तरह से आज हम आपको पीएफसी कंपनी के बारे में बातयेंगे जिसमे हम कंपनी के आकड़ो के बारे में बात करेंगे। अगर कोई भी निवेशक इस कंपनी में निवेश करने जा रहा तो आप इसके आने वाले समय के PFC Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030, 2035, 2040, 2050 के बारे में सब कुछ पता होना चाहिए जिससे आप अपना सही निर्णेय ले सकते है।
किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसके बारे में जानना बहुत जरुरी है और अगर कोई आपको टिप दे तो उसकी टिप का शेयर लेने से पहले पूरी तरीके से आप खुद कंपनी के बारे में जरूर पढ़िए और कभी भी बिना सोचे समझये निवेश न करे।
PFC Share Price Target – Company profile
पीएफसी कंपनी एक फाइनेंसियल इंस्टिट्यूट कंपनी है जो की भारत में 16 जुलाई 1986 को स्थापित हुई। इस कंपनी को Maharatna स्टेटस भी मिला हुआ है। पीएफसी एक बहुत बड़ी NBFC है जिसने मार्केट को बहुत अच्छे लेवल पर कैप्चर किया हुआ है। यह कंपनी सोलर और विंड पावर जनरेशन जैसे बहुत बड़े बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। साथ ही में टेकआउट वित्तपोषण, परिसंपत्ति अधिग्रहण, पुल और कॉर्पोरेट ऋण, खरीदार की क्रेडिट लाइन, पावर एक्सचेंज के माध्यम से बिजली की खरीद के लिए क्रेडिट सुविधा, जैसे बहुत सारे कार्यो के लिए सक्षम है। पीएफसी पोर्ट्स, मेट्रो रेल, आदि जैसे बड़ी-बड़ी कंपनी को वित्तीय सहायता देती है।
अन्य पढ़ें: Suzlon Energy Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040, 2050
PFC Share Price Target – Overview
पीएफसी कंपनी ने अपने निवेशकों को कभी दुखी नहीं किया क्योकि कंपनी हर साल निवेशकों को डिविडेंड देती आयी है। पीएफसी कंपनी ने 2010 से लेके हर साल निवेशकों को डिविडेंड दिया है और साथ ही में कंपनी में कुछ सालो से हमे बहुत ही बेतरीन ग्रोथ देखने को मिल रही है। पीएफसी का मर्कटे कैप 1.36 लाख करोड़ है, जिससे आप हिसाब लगा ही सकते है की कितनी बड़ी कंपनी है। पीएफसी एक वित्तीय रीड की हड्डी है।
यह कंपनी ने इतनी अच्छी ग्रोथ की है की 12 अक्टूबर 2021 ‘Navratna से Maharatna’ कंपनी बन गयी थी। इस कंपनी में गवर्नमेंट कंपनी की 52.63% की भागीदारी है। पीएफसी कंपनी ने आज तक दो बार बोनस दिया है, एक बार 26 अगस्त 2016 में 1:1 की रेश्यो में और 12 सितम्बर 2023 में 1:4 रेश्यो में दिया था।
कंपनी की इंडस्ट्री | फाइनेंस टेक्नोलॉजी |
---|---|
कब स्थापित की गयी | 16 जुलाई 1986 |
Net Income | ₹15,889.33 Cr |
Market Cap | ₹1,38,786 Cr. |
P/E Ratio | 7.25 |
ROE | 20.4% |
Profit before Interest Tax 2023 | ₹26,496.07 Cr |
Net Worth | ₹68,202 Cr |
52 Week High | ₹477.80 |
अन्य पढ़ें: Tata Power Share Price Target in hindi 2024, 2025, 2026, 2030, 2040, 2050
PFC Share Price Target
PFC share price targets (yearly) | Minimum |
---|---|
PFC share price target 2024 | ₹465 |
PFC share price target 2025 | ₹631.08 |
PFC share price target 2026 | ₹685 |
PFC share price target 2027 | ₹740 |
PFC share price target 2028 | ₹800 |
PFC share price target 2030 | ₹920 |
PFC share price target 2035 | ₹1,072 |
PFC share price target 2040 | ₹1500 |
PFC share price target 2050 | ₹2500 |
PFC share price target 2024
इस साल के अंत तक यानी दिसंबर महीना तक PFC share price target 2024 तकरीबन ₹465 तक का होने की संभावना है, वही इस साल के अंत तक पीएफसी शेयर प्राइस टारगेट 2 – करीब ₹495 तक का हो सकता है।
PFC share price target 2025
पीएफसी कंपनी के मार्किट में कई सारे एक्सपर्ट निवेशकों ने चर्चा का विषय बनाया है और ₹631.08 की वैल्यू PFC share price target 2025 के लिए guess किया है। यह फ़रवरी 2024 की शेयर प्राइस से तकरीबन 1.5 x ( डेढ़ गुना ) है।
PFC share price target 2026
2026 तक कमसे कम PFC share price target 2026 का टारगेट ₹685 का रहने वाला है, क्युकी कंपनी ने आखिरी कुछ सालों में बहुत ही ज़बरदस्त प्रदर्शन करि है, जिसका असर आने वाले सालों में PFC share price में देखने के लिए मिल जायेगा।
अन्य पढ़ें: HAL Share Price Target 2024, 2025, 2030, 2035, 2040, 2050 डिफेन्स सेक्टर स्टॉक
PFC share price target 2027
जानकारी के लिए बता दें की PFC कंपनी फाइनैंशियली भी बहुत स्ट्रांग है इस कंपनी का शेयर ही है जो कंपनी परफॉरमेंस के हिसाब से थोड़ा कम परफॉर्म कर रहा है। जिसका मतलब एक्सपर्ट बताते हैं की ऐसी कंपनी का स्टॉक undervalued है। यानि अभी निवेश करने पर फ्यूचर में ज़बरदस्त multibagger returns देखने के लिए मिल सकता है। साथ की मीडिया व न्यूज़ में PFC share price target 2027 का ₹740 के करीब सेट किया गया है।
PFC share price target 2028
जैसा की आपको बताया की कंपनी दरअसल में अच्छा प्रदर्शन कर रही है 5 सालों के फंडामेंटल के हिसाब से आने वाले पांच सालों में कंपनी में बहुत ही ज़बरदस्त प्रदर्शन देखने के लिए मिलने की उम्मीद है। व शेयर में भी इस ही प्रकार की ग्रोथ देखने के लिए मिली तो आज इस कंपनी में निवेश करने वाले निवेशक एक्सपर्ट के मुताबिक छप्परफाड़ रिटर्न कमा सकेंगे। बात करें PFC share price target 2028 की तो 2024 के करंट शेयर प्राइस से करीब दुगना यानि ₹800 के आस पास हो सकता है।
PFC share price target 2030
इंटरनेट ब्लॉग व न्यूज़ में बताई गयी रिसोर्सेज के मुताबिक ₹920 से ₹950 तक की वैल्यू PFC share price target 2030 के लिए होनी चाहिए क्योकि पीएफसी कंपनी अपने बिज़नेस को भी लगातार विक्सित कर रही है।
PFC share price target 2035
अगर हम सोचें की 2035 में भी कंपनी इस ही साल की तरह लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करती रहेगी तो, PFC share price target 2035 का लक्ष्य भी ₹1,070 तक हो सकता है।
अन्य पढ़ें: Zomato Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2035, 2040, 2050
PFC share price target 2040
यह कंपनी पिछले सालों की तरह लगातार तरक्की करती है तो PFC share price target 2040 करीब ₹1500 तक भी हो सकता है, जो की करंट प्राइस से बहुत ही ज़्यादा है।
PFC share price target 2050
आखिरी कुछ फर्शो में इतने अप्पर सर्किट लगें हैं की निवेशकों को PFC शेयर से बहुत ही ढांसू रिटर्न मिल चूका है और यही ग्रोथ ₹2500 तक expect करि जाये तो PFC share price target 2050 हम ₹2000 तक भी ले सकते हैं।
PFC Share Price Me Risk
देखा जाये तो PFC share me risk ज़्यादा है क्योकि आखिरी कुछ सालों से कंपनी का ब्याज कवरेज रैशीओ कम हो रहा है, साथ ही, आखिरी के पांच सालों में पीएफसी कंपनी ने 9.79% की बेकार ग्रोथ भी रजिस्टर करि है। मगर फिरभी कंपनी ने पांच सालों से सीएजीआर ( CAGR ) में तगड़ी ग्रोथ दिखाई है। ऐसी ही शेयर मार्किट की जानकारी जानने के लिए हमारे व्हट्सग्रूप ग्रुप को ज्वाइन करें और यह लेख अच्छा लगा हो तो कमेंट में बताईये इस PFC stock price target के बारे में आपके क्या उपायें हैं।
FAQs – PFC Share price target
-
क्या PFC share me invest करना सही है ?
मार्किट और मीडिया एक्सपर्ट के मुताबिक PFC share me invest कर सकते हैं लेकिन ब्रोकरेज फर्म द्वारा इसमें निवेश करना रिस्की बताया जा रहा है।
-
PFC Share Price target 2024 कितना है ?
₹465 से लेकर ₹495 का लक्ष्य PFC share price targer 2024 में हो सकता है।
-
What does PFC company do? PFC कंपनी काम क्या करती है ?
PFC comapny रिन्यूएबल पावर जेनरेशन करती है वो भी विंड और सोलर एनर्जी का इस्तेमाल कर के।