Tata power stock market का वो तीर है, जिसको सभी चलाना चाहते है, यहाँ तक की नए निवेशक भी बहुत सवाल करते हैं। क्या टाटा पावर शेयर में इन्वेस्ट करना सही है या नहीं, तो फाइनेंस सिंह के इस लेख में हम लेकर आए हैं। Tata power share से जुडी सारी की सारी जानकारी, जो आपके लिए बहुत काम आ सकती है।
तो दोस्तों आज हम टाटा पावर के सारे चिट्ठे खोल के रख देंगे और आसान भाषा में समझा देंगे की क्या टाटा पावर कंपनी में निवेश करना सही है या गलत, साथ ही Tata power share price target की कम्पलीट जानकारी लेकर आए हैं जो खुद न्यूज़, मीडिया, व ब्लॉग में बताये जा रहे है।
आपसे एक रिक्वेस्ट है, अगर आपको यह लेख अच्छा लगे तो कृपया इसे वोट करें व हमारा व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें जिसमे हम आपको रोज़ाना ऐसी शेयर मार्किट की जानकारी देते हैं।
WhatsApp Group 👉 | ज्वाइन करें |
Tata Power – Company Profile
बहुत से लोगों को यकीन नहीं होगा, लेकिन टाटा पावर कंपनी तकरीबन 1910 से शुरू हुई थी, उस समय इस कंपनी का नाम ‘टाटा हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर सप्लाई कंपनी’ ( Tata Hydroelectric Power Supply Company ) था। आज ये कंपनी भारत देश में सबसे टॉप की इंटीग्रेटेड पावर कंपनी बन चुकी है।
टाटा पावर कंपनी बिजली बनाने का काम करती है, ट्रांसमिट करती है, डिस्ट्रीब्यूट भी करती है और साथ ही साथ अब टाटा पावर कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी बनाने के काम में भी धूम मचा रही है। आसान शब्दों में बात करें तो यह कंपनी बिजली बनाने से लेकर फाइनल कस्टमर द्वारा इस्तेमाल तक का सारा काम करती है, जिसके लिए कंपनी आखिरी कुछ वर्षों में सूर्य, हवा, की मदद से भी बिजली बनाने की इंडस्ट्री में सबसे आगे बढ़ रही हैं। यह कंपनी अब EV चार्जिंग स्टेशन बनाने और सोलर रूफ लगाने का कारोबार भी बहुत ही अच्छे से कर रही है।

टाटा पावर कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए EV चार्जिंग स्टेशन बनाने में कोई कसार नहीं छोड़ रही है, जिसका सबसे बड़ा कारण हैं टाटा ग्रुप की खुद की कंपनी की गाड़ियों की बिक्री में मदद करवाना। जी हाँ, Tata Motors भारत में सबसे ज़्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाती है जो की बैटरी से चलती है व इन बैटरी को चार्ज करने के लिए ईवी स्टेशन का होना बहुत ज़रूरी है। दोस्तों, इन गाड़ियों में लगने वाली बैटरी को बनाने का काम भी खुद Tata chemical कंपनी करेगी। इतना ही नहीं, electric गाड़ियों में लगने वाली सेमि कंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनी Renesas Electronics के काफी अच्छी पार्टनरशिप की है।
यहाँ तक की टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चार्जर भी खुद टाटा पावर कंपनी बना कर सप्लाई करेगी, तो देखा जाए तो भविष्य में इलेक्ट्रिक पावर सप्लाई की इंडस्ट्री में पूरी टाटा ग्रुप राज करने वाली है। अपना ही ज़बरदस्त मार्किट में दबदबा बनाने का मौका गवाना नहीं चाहते हैं।
WhatsApp Group 👉 | ज्वाइन करें |
Tata power share Fundamental

दोस्तों यह बात अनदेखा करने वाली नहीं है की Tata Power Company पर बहुत सारा कर्ज़ा है, इसके शेयर में Debt-to -equity ratio तकरीबन 1.74 है। जो की थोड़ा ज़्यादा है, क्योंकि मार्किट एक्सपर्ट का कहना की यह राशियों 1 से काम होना चाहिए। मगर फिर भी यह कर्ज़ा अब पहले से कम हो गया है, जो की कुछ साल पहले 2 से भी ज़्यादा था। साथ ही, टाटा पावर शेयर ओवर्वैल्यू है, क्योंकि इनका PE Ratio (TTM) तकरीबन 37.94 है जबकि industry P/E की बात करें तो वो 22.39 है।
Tata power company share performance
एक साल पहले टाटा पावर कंपनी शेयर 13 मार्च 2023 को करीब ₹202 के लेवल पर ट्रेड हो रहा था, जबकि आज Tata Power stock करीब ₹425 पर दौड़ रहा है। यानी निवेशकों के लिए एक साल में पैसा डबल हो चूका है, क्योंकि कंपनी शेयर ने 105% का मल्टीबैग्गेर रिटर्न दिया है। 2021 के प्रॉफिट ( ₹1485 crore ) से तुलना करें तो 2023 का सालाना प्रॉफिट भी डबल से ज़्यादा ( ₹3810 ) हो चूका है। इस से पता चलता है, की कंपनी ने अपने कारोबार में धमाल मचा रही है।

Tata power share price target 2024
टाटा पावर का बिज़नेस मॉडल इतना ज़्यादा स्ट्रांग है, की टाटा पावर कंपनी का प्रदर्शन बाकी कंपनियों की तुलना में सबसे दमदार है। जिसकी वजह से शेयर में भी लगातार तेजी नज़र आती है। Tata power share analysis के बाद एक्सपर्ट ने 2024 का target price ₹380 से ले कर ₹470 तक बताया है। यहाँ तक की हाल ही में कुछ दिन पहले टाटा पावर शेयर में अप्पर सर्किट लगें हैं जिसके बाद टाटा पावर शेयर की कीमत ₹405 के लेवल पर आ चुकी है।
Tata Power share price target 2025
अगर आप Tata Power Company के प्रॉफिट पर नज़र डालें तो इस कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले सालों की तुलना में तकरीबन डबल हो चूका है, जिसके साथ साथ Tata Power share price भी डबल से अधिक हो चूका है। इस प्रदर्शन के साथ कंपनी आगे बढ़ती रहती है तो Tata Power share price target 2025 खरीद ₹470 से ₹550 तक हो सकता है।
Tata Power share price target 2026
हमने ऊपर बताया की Tata Power Company का debt -to -equity ratio इंडस्ट्री की बाकी कंपनियों के मुकाबले बहुत ज़्यादा है, लेकिन फिर भी टाटा पावर कंपनी शेयर undervalued है। इसलिए एक्सपर्ट नै ₹550 से 620 तक Tata Power share price target 2026 का आईडिया लगाया है।
WhatsApp Group 👉 | ज्वाइन करें |
Tata Power share price target 2030
Tata Power Company का कहना है, की आने वाले सालों में यह अपनी बिजली की प्रोडक्शन को 100% रिन्यूएबल सोर्सिस से बनाने वाले हैं, इस मोटिव के बाद से कंपनी आज मार्किट में सबसे ज़्यादा एनर्जी की प्रोडक्शन कम-से-कम लागत पर ज़्यादा-से-ज़्यादा बिजली बना पा रहे हैं। शेयर मार्किट एक्सपर्ट के लिए यह बहुत ही ज़बरदस्त पॉइंट हो सकता की Tata Power share price target 2030 को करीब ₹1200 से ₹1400 के आस पास रखा है।
Tata Power share price target 2035
टाटा पावर कंपनी अपने सभी प्लांट को फुल पावर पर इस्तेमाल करने के बाद भी, वह खरीद 25 से 30 प्रतिशत बिजली व्यर्त कर देतें हें जो की मार्किट में सभी कॉम्पिटिटर की तुलना में बहुत ही कम है, लेकिन टाटा पावर कंपनी इस रेंज को गिराने पर लगातार रिसर्च व डेवलपमेंट कर रही है। जिसके बाद कंपनी की ऑपरेशन लागत भी बहुत कम हो जायेगी। यानी प्रॉफिट मार्जिन में बढ़ाव देखने को मिल सकता है। इस वजह से Tata Power share price target 2035 को करीब ₹1400 से ₹1550 तक लेना सही हो सकता है, क्योंकि बहुत ज़्यादा चान्सेस है की कंपनी 2035 तक अच्छा खासा मार्जिन बना पायेगी।
अन्य पढ़ें: IIFL Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030, 2035, 2040, 2050 हिंदी में
Tata Power share price target 2040
एक्सपर्ट ने Tata Power company का share price target 2040 के लिए करीब ₹1700 का सोचा है, जो की कंपनी की तरक्की पर निर्भर है जिसमे टाटा पावर कंपनी तो अपने सभी कॉम्पिटिटर को एक तरफ कर दे रही है।
Tata Power share price target 2050
आशा है, की कंपनी अपने मोटिव को पूरा करने के साथ साथ 2050 तक तो और भी कई सारे प्लांट की स्थापना कर चुकी होगी। जिनके द्वारा बनायीं गयी बिजली बेचने के लिए बहुत सारे क्लाइंट पकड़ लेगी। इस हिसाब से कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडूसर की इंडस्ट्री में लीडर तक बन सकती है – इसलिए Tata Power share price target 2050 का ₹2500 से लेकर ₹3000 तक भी मुनकिन लगता है।
Tata Power share Future , टाटा पावर शेयर का भविष्य
कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है, की वह 100 प्रतिशत बिजली रिन्यूएबल सोर्सिस का उपयोग करना चाह रहे है। साथ ही आने वाले भविष्य की ईवी गाड़ियों के लिए इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी होगी, तो ज़ाहिर सी बात है, की इस इंडस्ट्री में टाटा पावर कंपनी पुरे Tata group के लिए हुकुम का इक्का बन सकती है, जिसके बाद शेयर में तूफानी तेजी दिखने की बहुत गुंजाईश है। कंपनी का फंडामेंटल, प्रदर्शन और मैनेजमेंट ही इतनी मज़बूत है, की इसमें लॉन्ग टर्म निवेश करने वाले निवेशक Tata Power technical देकते ही नहीं हें, कई बड़े एक्सपर्ट के साथ ब्रोकरेज फर्म इस शेयर के लिए स्ट्रांग बाइ सिग्नल दिखते रहते हें।
WhatsApp Group 👉 | ज्वाइन करें |
Risk in Tata Power share
- दोस्तों, Tata Power Company fundamentally strong होने के बावजूद इसकी सबसे बड़ी खामी है, की टाटा पावर कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन बढ़ता-घटता रहता है। फिलहाल तो यह मार्जिन बढ़ रहा है, लेकिन इस इंडस्ट्री में बिजली प्रोडूस करने के बाद ट्रांसमिट करने और डिस्ट्रीब्यूशन के दौरान काफी मात्रा में बिजली बरबाद हो जाती है, जो प्रॉफिट मार्जिन पर डायरेक्ट असर डालती है।
- साथ ही टाटा पावर कंपनी पर कर्ज़ा भी बहुत सारा है, जो अपने आप में ही बहुत बड़ा Tata Power share risk बन जाता है।
Tata power share Buy or sell
11 मार्च 2024 में टाटा पावर शेयर की कीमत ₹413 पर क्लोज हुई है, जो की इस शेयर का all-time-high लेवल है, तो स्विंग ट्रेडर के लिए अच्छा मौका होगा की वह अब अपना प्रॉफिट बुक करें और शेयर से एग्जिट ले लें। मगर आप लॉन्ग टर्म निवेशक है और पहले से टाटा पावर शेयर में निवेश कर चुके है, तो आप भविष्य के लिए हल्ड कर सकते है। ताकि लॉन्ग टर्म में multibagger returns कमा सकें। मगर आप अभी इस शेयर में निवेश करने का प्लान कर रहे हें तो कई बड़े एक्सपर्ट के अनुसार ₹400 से अधिक के Tata Power share price में निवेश करना नहीं चाहिए। एक बात आपको फिर बता दे की financesingh.in की तरफ से यह कोई Buy या Sale का सुझाव नहीं है और अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह ज़रूर लें।
अन्य पढ़ें: Mahindra Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2035, 2040, 2050 भारत की कंपनी
FAQs – Tata Power Company
-
Tata Power share price target in 2024, 2025, 2026, 2030, 2040, 2050 क्या होगा ?
टाटा पावर शेयर प्राइस टारगेट 2024 में ₹380 से ₹470, 2025 में ₹470 से ₹550 तक, 2026 में ₹550 से ₹620 तक, 2030 में ₹1400 से ₹1550, 2040 में करीब ₹1700, और 2050 में ₹2500 से लेकर ₹3000 तक की कीमत हो सकती है।
-
क्या टाटा पावर शेयर में निवेश करना चाहिए ?
जी हाँ, टाटा पावर शेयर ने पहले भी multibagger return दिया है, जो की आगे भी दे सकती है। लेकिन कृपया पहले इस बारे में अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से पूछताछ ज़रूर करें।
-
टाटा कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ क्या है ?
टाटा पावर Q3 FY24 रिजल्ट के मुताबिक Tata Power Net profit में 2% की तेजी आयी है जिसके बाद यह Rs 1076 करोड़ पर पहुँच गया है।
WhatsApp Group 👉 | ज्वाइन करें |