सुप्रभात दोस्तों ! आज हम दोनों इलेक्ट्रिक और पावर सेक्टर में काम करने वाली एक ही कंपनी का बड़ा अपडेट लेकर आएं हैं, जिसके बाद इस कंपनी के शेयर में बड़ा सर्किट लग गया।
इस शेयर के हाल की बात इस लेख में निचे करेंगे, पहले जानते हैं यह कंपनी क्या काम करती है और इसके शेयर मार्किट में कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं।
WhatsApp Group 👉 | ज्वाइन करें |
यह कंपनी पिछले चालीस सालों से भारत में इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट बनाने का कारोबार करती है, जिसमे यह इलेक्ट्रिक मीटर, मॉड्यूलर स्विच, एलईडी लाइटिंग, वायर और केबल बनाने में एक्सपर्ट हैं। यह 42 या इससे ज़्यादा देशों में अपना माल एक्सपोर्ट करते हैं। हाल ही में इस कंपनी की बड़ी खबर मार्किट में आयी है जिसके बाद इस शेयर में अपर सर्किट लगने शुरू होगये है। अगर आप निवेश के लिए रिसर्च कर रहें हैं इसके बारे में कम्पलीट डिटेल ज़रूर पढ़ें।
![चीन से डील के बाद यह शेयर भागा, लूट रहें हैं निवेशक - सही मौका 4 HPL Electric & Power - Fundamentals](https://financesingh.in/wp-content/uploads/2024/07/HPL-Electric-Power-Fundamentals-1024x176.jpg)
अन्य पढ़ें: हर रोज़ बढ़ता है ₹4 का शेयर, LIC का पोर्टफोलियो होगया हरा-भरा – एक महीने में 150% रिटर्न कमा रहें निवेशक
यह कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को रिपोर्ट में बताया है की इनकी साझेदारी एक चीन की कंपनी के साथ फिक्स होगयी है। चीन की जिस कंपनी के साथ इनका गढ़बंधन हुआ है उसका पूरा नाम गुआंग्शी रामवे टेक्नोलॉजी लिमिटेड है। कंपनी ने यह समझौता इसलिए किया है ताकि वह लैचिंग रिले ( Latching Relays ) नामक इलेक्ट्रिक कंपोनेंट को भारत में डेवलप कर सकें। आगे जानिए शेयर का प्रदर्शन और इस कंपनी का नाम।
अन्य पढ़ें: L&T Share Price Target 2024 से 2050
8 जुलाई 2024 के दिन यह शेयर में 7 प्रतिशत की रैली दिखाई जिसके बाद इस कंपनी का शेयर ₹487.65 पर आ गया। एक ही दिन में 7 प्रतिशत का मल्टीबैग्गेर रिटर्न निवेशकों को मिला जो की किसी बैंक की एफडी से साल भर में भी शायद ही मिलता। साल भर में यह शेयर 189% से भागा है, यानी निवेशकों का पैसा लगभग डबल होने को है। शेयर का PE रेशियो देखें तो यह ओवरवैल्यूड है क्योंकि यह करीब 72 है। लेकिन इस स्टॉक फंडामेंटल का एक साल से पीएसयू स्टॉक में कोई असर नहीं हो रहा है।
बाकी बात करें शेयर के नाम की तो यह कंपनी एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर लिमिटेड ( HPL Electric & Power Ltd ) है। इस शेयर को लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड किया जा सकता है लेकिन इसमें रिस्क ज़्यादा है। हालाँकि, यह हमारी तरफ से कोई सलाह नहीं है, तो कृपया इस लेख में बताये गए इनफार्मेशन को केवल education के लिए इस्तेमाल करें। किसी भी निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से पूछ-ताछ करें।
WhatsApp Group 👉 | ज्वाइन करें |